Hindi Shayri_हिंदीशायरी

[Total: 34   Average: 2.9/5]

Hindi Shayri

Hindi Shayri

हमसे भुलाया ही नहीं जाता,

एक मुखलिस का प्यार;

लोग जिगर वाले हैं,

जो रोज नया महबूब बना लेते हैं!

……………………………………………………………………………………………………………………………………..

मुझे इस बात का गम नहीं कि बदल गया ज़माना;

मेरी जिंदगी तो सिर्फ तुम हो, कहीं तुम ना बदल जाना!

……………………………………………………………………………………………………………………………………..

प्यार किया तो उनकी मोहब्बत नज़र आई;

दर्द हुआ तो पलके उनकी भर आई;

दो दिलों की धड़कन में एक बात नज़र आई;

दिल तो उनका धड़का पर आवाज़ इस दिल की आई!

……………………………………………………………………………………………………………………………………..

तनहाई ले जाती है जहाँ तक याद तुम्हारी;

वहीँ से शुरू होती है जिंदगी हमारी;

नहीं सोचा था हम चाहेंगे तुम्हें इस कदर;

पर अब तो बन गए हो तुम किसमत हमारी!

……………………………………………………………………………………………………………………………………..

दिल की धड़कन रुक सी गई;

सांसें मेरी थम सी गई;

पूछा हमने दिल के डॉक्टर से तो पता चला;

कि सर्दी के कारण आपकी यादें दिल में जम सी गई!

……………………………………………………………………………………………………………………………………..

दिल की किताब में गुलाब उनका था;

रात की नींदों में ख्वाब उनका था;

कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा;

मर जायेंगे तुम्हारे बिना यह जवाब उनका था!

……………………………………………………………………………………………………………………………………..

 

1. जहाँ याद न आये तेरी वो तन्हाई किस काम की बिगड़े रिश्ते न बने तो खुदाई किस काम की बेशक अपनी मंजिल तक जाना है हमें लेकिन जहां से अपने न दिखें वो ऊंचाई किस काम की

2.एक पहचान हजारो दोस्त बना देती है एक मुस्कान हजारो गम भुला देती है ज़िंदगी के सफर में संभल कर चलना एक गलती हजारो सपने जलाकर राख देती है

3.ये भी एक दुआ है खुद से किसी का दिल न दुखे हमारी वजह से ए खुदा कर दे कुछ ऐसी इंणायत हम पे की खुशियाँ ही मिलें सबको हमारी वजह से

4.उठा हुआ हर हाथ दुआ के लिए नहीं होता झुका हुआ हर पर्दा हवा के लिए नहीं होता अपनी गलतियों से भी चिराग बुझ जाते है  अक्सर कसूर हवा का हर बार नहीं होता

5.एक तलवार की कीमत होती है उसकी धार से इंसान की कीमत होती है उसके व्यवहार से

6.सोच को बदलो सितारे बदल जायेंगे नज़र को बदलो नज़ारे बदल जायेंगे कश्तियाँ बदलने की ज़रूरत नहीं दिशाओं को बदलो किनारे बदल जायेंगे

7.ये आरज़ू नहीं की किसी को भुलाये हम न तम्मन्ना है  किसी को रुलाये हम पर दुआ है उस रब से एक ही जिसको जितना याद करते है उसको उतना याद आये हम

8.ख्वाहिश ऐसी करो की आसमान तक जा सको दुआ ऐसी करो की खुदा को पा सको यूँ तो जीने के लिए पल बहुत कम है जियो ऐसे की हर पल में जिंदगी पा सको

9.ज़िंदगी हसीन  है ज़िंदगी से प्यार करो हो रात तो सुबह का इंतज़ार करो वो पल भी आएगा जिस पल का इंतज़ार है आपको बस रब पे भरोसा और वक़्त पे ऐतबार करो

10.फूल से पहले खुशबू को तो देखो करने से पहले काम को तो देखो किसी के रूप में दीवाना न बनो सूरत से पहले उसके दिल को तो देखो

11.छु ले आसमान ज़मीन की तलाश न कर ज़ी ले ज़िंदगी ख़ुशी की तलाश न कर तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश न कर

12.मंजिल उन्ही को मिलती है जिनके सपनो में जान होती है पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है

13.रिश्ता बनाना इतना आसान है जैसे मिटटी पे मिटटी से मिटटी लिखना और रिश्ता निभाना उतना ही मुश्किल है जैसे पानी पे पानी से पानी लिखना

14.आँखों में ख़ुशी लबो पर  हंसी गम का कोई नाम न हो आपको जहाँ की सारी खुशियां मिले इन खुशियों की कभी शाम न हो

15.लेहरो को शांत देख कर ये मत समझना की समंदर में रवानी नहीं है जब भी उठेंगे तूफ़ान बनकर उठेंगे अभी उठने की ठानी नहीं है

16. काश की कोई मजबूरी न होती हम और आप में इतनी दूरी न होती आप से मिलने की तमन्ना तो हमारी भी है लकिन हर तमन्ना तो पूरी नहीं होती

17. चाँद पर काली घटा छाती तो होगी सितारों को मुस्कुराट आती तो होगी तुम लाख छिपाओ दुनिया से मगर अकेले में तुम्हे हमारी याद आती तो होगी

……………………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
1.शाम सूरज को ढलना सिखाती है शाम परवाने को जलना सिखाती है गिरने वाले को होती तो है तकलीफ पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है

2.ज़िंदगी में किसी को इस कदर मत प्यार करो की ज़िंदगी बिना उनके अधूरी लगे मोह्हबत इस कदर करो की हमारी मोह्हबत के बिना  वो अधूरी लगे

3.अगर मंजिल पाना है तो हौसला साथ रखना अगर प्यार पाना है तो ऐतबार साथ रखना और अगर  चाहो हमेशा मुस्कुराना तो सब भूलकर बस हमें याद रखना

4.या खुद मेरी दुआओं में इतना असर करदे खुशियां उसे दर्द उसका मुझे नजर कर दे दिलों से दूरियों का एहसास मिटा दे या मौला नहीं तो उसके आँचल को मेरा कफ़न कर दे

5.नाम की क्या बात करते हो लोग चेहरे तक भूल जाते है तुम समंदर की बात करते हो लोग आँखों में डूब जाते है

6..गीले शिकवा न दिल से लगा लेना कभी मान जाना तो कभी मना लेना कल का क्या पता हम हो न हो जब मौका मिले थोड़ा हस लेना और हसा देना

7.पत्थरों को इतना न पूजो की वो  देवता हो जाये किसी को इतना चाहो की वो बेवफा हो जाये

8.कभी की होगी सूरज ने चाँद से मोहब्बत तभी तो चाँद में दाग है मुमकिन है की चाँद से हुई होगी बेवफाई तभी तो सूरज में आग है

9.न कोई किसी से दूर होता है न कोई किसी के करीब होता है प्यार खुद चल कर आता है जब कोई किसी का नसीब होता है

10.उनकी जहाँ से निराली है अदा अंदाज़ है उनके यारों सबसे जुदा खफा हो जाये तो क़ातिल से कम नहीं मेहरबान हो जाये तो लगने लगते है खुदा

11.कल फुर्सत ना मिली तो क्या होगा इतनी मोहलत ना मिली तो क्या होगा रोज़ कहते हो कल मिलेंगे कल मिलेंगे कल मेरी आँखे ना खुली तो क्या होगा

12.साथ छूटने से रिश्ते नहीं टुटा करते वक़्त की धुंध से  लम्हे नहीं टुटा करते लोग कहते है की मेरा सपना टूट गया टूटती तो नींद है सपने नहीं टुटा करते

13.ख़्वाहिश ऐसी करो की आसमान तक जा सको दुआ ऐसी करो की खुदा को भी पा सको यूँ तो जीने के लिए पल बहुत कम है पर जियो ऎसे की हर पल में जिंदगी पा सको

14.कश्ती तूफ़ान से निकल सकती है समां बुझ के भी जल सकती है मायूस न हो इरादे न बदल आये दोस्त किस्मत किसी भी वक़्त बदल सकती है

15.बिना गम ख़ुशी का पता कैसे चलेगा बिना रोये हसी का मजा कैसे मिलेगा वो जो भी करता है वो ही जानता है अगर हम जान गए तो उसे खुदा कौन कहेगा

16.इस कदर ना हर बात यारों से पूछो जो बात राज की हो इशारों से पूछो लेहरो से खेलना तो समंदर का शौक है लगती है चोट कैसे किनारो से पूछो

………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………
1.कशिश होनी चाहिए किसी को याद करने की लम्हे तो अपने आप ही मिल जायेंगे वक़्त होना चाहिए किसी को मिलने का बहाने तो अपने आप ही मिल जायेंगे

2.गीले कागज की तरह है ज़िंदगी अपनी कोई जलाता भी और कोई बहाता भी नहीं इस कदर अकेले है राहों में दिल की कोई सताता भी नहीं और कोई मनाता भी नहीं

3.वो बात क्या करू जिसकी खबर ही ना हो वो दुआ क्या करू जिसमे आसार ही ना हो कैसे कह दू आपको लग जाये मेरी उम्र क्या पता अगले पल मेरी उम्र ना हो

4.मोहब्बत में हम  मसहूर क्या हुए  हर हरकत हमारी दीवानगी लगने लगी लफ्ज़ जो निकले हाल -ए-दिल का बयां करने ज़माने को हर वो बात शायरी लगने लगी

5.दिल का दर्द किसी को ना बताया करो आँखों में छुपे आसूं बहाया ना करो लोग मुट्ठी में नमक लिए घूमते है अपने ज़ख़्म किसी को दिखाया ना करो

6.फिर ना सिमटेगी अगर दोस्ती बिखर जाएगी ज़िंदगी ज़ुल्फ़ नहीं जो फिर से सवर जाएगी जो ख़ुशी दे तुम्हे थाम लो दामन उसका ज़िंदगी रोके नहीं हस के गुजर जाएगी

7.कभी तुम भी हमसे बात कर लिया करो मिलने मिलाने की फ़रियाद कर लिया करो एक हम है जो हर बार शुरआत करते है कभी तुम भी हमें हमसे पहले याद कर लिया करो

8.जाने क्या मुझसे ज़माना चाहता है मेरा दिल तोड़कर मुझे हसाना चाहता है जाने क्या बात छलकती है मेरे चेहरे से हर शख्स मुझे आज़माना चाहता है

9.ये शीशे ये सपने ये धागे किसे क्या खबर है कहाँ टूट जाये मोहब्बत के दरिया में तिनके वफ़ा के ना जाने ये किस मोड़ पर डूब जाये

10.फूलों  से क्या दोस्ती करते हो फूल तो मुरझा जाते है अगर दोस्ती करनी है तो काँटों से करो क्यों की वो चूब कर भी याद आते है

11.तड़प कर देखो किसी की चाहत में पता चलेगा इंतजार क्या होता है यु ही मिल जाता बिना तड़पे कोई किसी को तो कैसे पता चलता की प्यार क्या होता है

12.इन आँखों से सपने चुराया ना करो हमारी दोस्ती को आज़माया ना करो तुम्हारी एक हसी मेरी दिल की धड़कन है उन्हें यु ना आंसू में गवाया करो

13.दोस्तों की कमी को पहचानते है हम दुनिया के गमो को भी जानते है हम आप जैसे ही दोस्तों के सहारे आज भी हस कर जीना जानते है हम

14.बड़े अजीब है ये जिंदगी के रास्ते अनजाने मोड़ पर कुछ लोग दोस्त बन जाते है मिलने की ख़ुशी दे या ना दे बिछड़ने का गम जरूर दे जाते है

15.कहते दोस्त बनाना जिंदगी है दोस्ती निभाना जिंदगी है कितने बिजी क्यों ना रहे दिनभर मगर एक पल के लिए सही दोस्तों की याद आना ही जिंदगी है

16.वक़्त और ख़ुशी तेरे गुलाम होंगे हर पल और पहलु तेरे ही नाम होंगे जरा मुड़ कर देखना मेरे दोस्त तेरे हर कदम के नीचे मेरे हाथों के निशान होंगे

……………………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
1.तेरी पलकों में ख़्वाब रख गया कोई तेरी साँसों में नाम लिख गया कोई चलो वादा रहा भूल जाना हमें अगर हमसे अच्छा यार तुम्हे मिल गया कोई

2.प्यार के लिए उस से इज़ाज़त मांगी टूटे दिल ने भी उसके लिए दुआ मांगी जाने क्या बात थी उस बेवफा में की मैंने आखरी ख्वाहिश में भी उस से मिलने की दुआ मांगी

3.सपनो की दुनिया अजीब लगती है झूठी ही सही पर ख़ुशी नसीब तो होती है बेशक आते है सपने कुछ पल के लिए पर इन पलो में जन्नत कितनी करीब होती है

4.तेरे प्यार में दो पल की जिंदगी बहुत है एक पल की हसी और एक पल की ख़ुशी बहुत है ये दुनिया मुझे जाने या ना जाने तेरी आँखें मुझे पहचाने यही बहुत है

5.प्यार जिंदगी को सजाने के लिए है ज़िंदगी दर्द बढ़ाने के लिए है काश कोई तो पढ़ पता मेरी उदासी को ये हँसता हुआ चेहरा तो सिर्फ दिखाने के लिए है

6.आज फिर उसकी याद ने रुला दिया कैसा है ये चीरा जिसने ये सिला दिया दो लफ्ज़ लिखने का सलीका ना था उसके प्यार ने मुझे शायर बना दिया

7.याद हम भी आपको करते है याद आप भी हमको करते है फ़र्क़ सिर्फ इतना है की हम याद आने पर एस मेस करते है आप एस मेस आने पर याद करते है

8.बदलना आता नहीं हमको मौसमों की तरह हर एक रूप में तेरा इंतज़ार करते है ना तुम समेत सकोगी जिसे क़यामत तककसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है

9.करार में शब्दों की अहमियत नहीं होती दिल के ज़ज़्बात की आवाज नहीं होती आँखें बयां कर देती है दिल की दास्ताँ मोहब्बत लफ्ज़ो की मोहताज नहीं होती

10.कोई ना मिले तो किस्मत से गिला नहीं करते अक्सर लोग मिल कर भी मिला नहीं करते हर शाख पर बहार आती है ज़रूर पर हर शाख पर फूल खिला नहीं करते

11.ज़िंदगी की किताब के कुछ पन्ने होते है कुछ अपने कुछ बेगाने होते है प्यार से संवर जाती है ज़िंदगी बस प्यार से रिश्ते निभाने होते है

12.मन में आपकी हर बात रहेगी बस्ती छोटी है मगर आबाद रहेगी चाहे हम भुलादे ज़माने को मगर ये आपकी प्यारी सी हंसी हमेशा याद रहेगी

13.मन में आपकी हर बात रहेगी बस्ती छोटी है मगर आबाद रहेगी चाहे हम भुलादे ज़माने को मगर ये आपकी प्यारी सी हंसी हमेशा याद रहेगी

14.उन से दूर जाने का इरादा तो ना था सदा साथ रहने का भी वडा तो ना था वो याद आ गए जानते थे हम पर इतना याद आएंगे अंदाज़ा तो ना था

15.तस्वीर तो बना ली पर अक्स नहीं मिलता ज़िंदगी के लिए एक वो ही शख्स नहीं मिलता फिरता रहता है वो ज़माने की तलाश में बस मेरे लिए ही उसे वक़्त नहीं मिलता

16.चाहने से हर बात नहीं होती थोड़े से अँधेरे से रात नहीं होती जिन्हे हम जान से ज्यादा चाहते है उनसे हर रोज मुलाकात नहीं होती

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

1.यादों में हम रहें ये एहसास रखना नज़रो से दूर सही दिल के पास रखना ये नहीं कहते की साथ रहो दूर सही पर याद  रखना

2.हर एक से अच्छी  बात करना फितरत है हमारी हर एक ख़ुशी रहे यह हसरत है हमारी कोई हमको याद करे या न करे हर एक को याद करना आदत है हमारी

3.सहमी सी निगाओं में ख़्वाब हम जगा देंगे सूनी सी राहो पे फूल हम खिला देंगे हमारे संग मुस्कुरा के तो देखिये हम आपके हर गम भुला देंगे

4.गम में हसने वालों को कभी रुलाया नहीं जाता लेहरो से  पानी को  हटाया नहीं जाता होने वाले हो जाते है खुदी दिल से अपने किसी को कहकर अपना बनाया नहीं जाता

5.दुनिया का हर शक पला नहीं जाता कांच के खिलोनो को उछाला नहीं जाता मेहनत करने से मुश्किलें हो जाती है आसान क्यों की हर काम तक़्दीरो पर टाला नहीं जाता

6.हर राही को मन  चाहा मुकाम नहीं मिलता जिसको जी भर  प्यार कर सके वो इंसान नहीं मिलता आसमा के सितारों की तरह हमारे अरमान भी बिखरते रहते है जो अपने दिल में हमें जगह दे सके वो मेहरबान नहीं मिलता

7.भगवान ने इंसान को क्या से  क्या बना दिया किसी को कवि तो किसी को कातिल बना दिया दो फूलों का वजन नहीं उठा सकती थी मुमताज शाहजहाँ ने उसके लिए ताजमहल बना दिया

8.कुछ सितारों की चमक नहीं जाती कुछ यादों की खनक नहीं जाती कुछ लोगों से   होता है ऐसा  रिश्ता की दूर रह के  भी उनकी महक नहीं जाती

9.वो खुद को फूल और हम को पत्थर कह कर मुस्कुराया करते है उनको क्या खबर पत्थर तो पत्थर रहते है फूल ही मुरझाया करते है

10.चेहरे की हसी से हर गम छुपाओ बहुत कुछ बोलो पर कुछ न बताओ खुद न रूठो कभी पर  सबको मनाओ ये राज है जिंदगी का बस जीते चले जाओ

11.एक दिन सागर ने नदी से पूछा कब तक मिलती रहोगी मुझ खारे जल से नदी ने हस कर कहा जब तक तुझ में मिठास न आ जाये तब तक

12.फूल बनकर मुस्कुराना जिंदगी मुस्कुरा के गम भूलना जिंदगी जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ हार कर खुशियां मानना भी जिंदगी

13.सभी नग्मे साज़ में गाये नहीं जाते सभी लोग महफ़िल में बुलाये नहीं जाते कुछ पास रह कर भी याद नहीं आते कुछ दूर रह कर भी भुलाये नहीं जाते

14.यादें होती है सताने के लिए कोई रूठता है मान जाने के लिए रिश्ते बनाना कोई मुश्किल तो नहीं जान भी चली जाती है निभाने  के लिए

15.सभी को सब कुछ नहीं मिलता नदी के हर लहर को साहिल नहीं मिलता ये दिल वालों की दुनिया है दोस्त किसी से दिल नहीं मिलता तो कोई दिल से नहीं मिलता

16.तक़दीर के खेल से कभी मायूस  नहीं होते ज़िंदगी में ऐसे  कभी  उदास नहीं होते हाथो की लकीर पर विश्वास मत करना तक़दीर तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

हिन्दी शायरी, hindi shayari, हिन्दी शायरी, SMS HINDI SHAYARI, हिन्दी शायरी, Sayari in 140 words, SMS sayari Hindi Font Shayari, Hindi Font SMS, Hindi Love Shayari, Hindi Sad Shayari, Hindi Shayari, Hindi Shayari for Friends, Hindi SMS, Hindi Font Shayari, Hindi Font SMS, Hindi Love Shayari, Hindi Shayari, Hindi Shayari for Friends, Hindi SMS.

………………………………………………………………………………………………………………………………………………………